Home made solution for eyes pain

                                      What is eyes pain 

अगर देखा जाये तो भगवान् की देन सबसे प्यारी चीज़ कोई है तो वो आँखें है जिनसे हम कुछ भी देख सकते है 
जैसा की हम जानते है की आँखें हमारे शरीर की सबसे महत्वपूर्ण  हिस्सा है और इनके बिना हमारी ज़िंदगी एक दम अधूरी है और इनके बिना हम जीने की सोच भी नहीं सकते है आँखों के बिना हमारी ज़िंदगी एक दम बेरंग है आँखों का ख्याल रखना उतना ही जरुरी है
 जितना हम बाकि चीज़ो का रखते है जब हम किसी भी चीज़ पर ज्यादा ध्यान लगते है या हम उस पर अपना दिमाग केंद्रित करे रखते है 
तब कभी कभी हमारी आँखें दर्द करने लगती है जिससे हम उस चीज़ पर सही से ध्यान नहीं लगा पते है 
और इसी से हमारे सर में भी दर्द होने लगता है और हम जब थोड़ा आराम करते है तो वो दर्द ठीक हो जाता है और जब हम उसी चीज़ पर फिर से ध्यान लगते हैं तो वह दर्द फिर से होने लगता है और जब यह बार बार होता हो तो यही बीमारी बन जाती है और इस पर सही से ध्यान न दिया जाये तो ये बड़ी बिमारी का रूप भी ले सकती है और इसी आँखों के दर्द को रोकने के लिए में आपको घरेलू नुस्खा बताने जा रहा हु 

बनाने का तरीका :


चार ग्रेन ( दो रत्ती फिटकरी को बोहोत बारीक पीस ले और कम  से कम तीस ग्राम गुलाबजल में घोल कर रखे और ड्रॉपर से इसकी दो दो बूंदे  दिन में दो या तीन बार आँख में टपकने से आँख का दर्द , आँख का लाल होना और आँख के अंदर जो गंदगी है वो आना बंद हो जायेगा और यह दुखती आँखों के ले एक दम राम बाढ़  घरेलू दवाई है.
और यदि गुलाब जल न मिले तो आप उसकी जगह डिसटिल वाटर या उबला हुआ पानी ठंडा करके इस्तमाल में लाया जा सकता है. 


सहायक घरलू नुस्खा :   आँखों के दुखने से पहले  जब आपको यह पता चले की अब आँख दुखने वाली है तो उसी समय जिस आँख में तकलीफ हो रही हो तो उस तरफ के कान में रुई ठूंस ले जिससे आपको २-३ घंटे में एक दम आराम हो जायेगा।



तो दोस्तों अगर आपको मेरा ये घरेलू नुस्खा पसंद आया हो तो Please मुझे सपोर्ट करे और में आपके लिए ऐसे ही घरेलू नुस्खे लाता रहूँगा and you can translate my blog any language. प्लीज सपोर्ट करे और फॉलो करे.


Home made solution for eyes pain Home made solution for eyes pain Reviewed by Jatin on December 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.